मुंबई इंडियंस ने अंबानी की रैंकिंग गिराई, नम्बर वन से नीचे आये मुकेश अम्बानी

मुंबई इंडियंस ने अंबानी की रैंकिंग गिराई, नम्बर वन से नीचे आये मुकेश अम्बानी

DESK : फोर्ब्स  ने 20 सबसे अमीर स्पोर्ट्स टीम मालिकों की लिस्ट जारी कर दी है. रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी पहले स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ और बास्केटबॉल टीम लॉस एंजिलिस क्लिपर्स के मालिक स्टीव बॉलमर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. बॉलमर के पास 3.95 लाख करोड़ रुपए है.

फोब्स के अनुसार पिछले साल  बॉलमर की नेटवर्थ 41.2 अरब डॉलर थी, जो इस साल बढ़कर 52.7 अरब डॉलर हो गई है. वहीं बॉलमर दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में भी 11 वीं स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी की संपत्ति पिछले साल 50 अरब डॉलर थी, वहीं इस साल  दुनियाभर में आई मंदी की वजह से तेल और गैस से जुड़ी उनकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट हुई है. जिसके बाद अनकी नेटवर्थ 13 अरब डॉलर घटकर 36.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जिसके बाद वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

बॉलमर सिर्फ कमाई के मामले में ही आगे नहीं हैं, बल्कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भी आगे बढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं. बॉलमर ने कोरोना के वैक्सीन पर रिसर्च करने के लिए  यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन को रि1 0 मिलियन डॉलर दान किए हैं.