1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 15 Aug 2023 06:59:20 PM IST
- फ़ोटो
DESK: नूंह हिंसा से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। पुलिस ने नूंह हिंसा भड़काने के आरोपी बिट्टी बजरंगी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। बिट्टी बजरंगी गौ रक्षक बजरंग दल के फरीदाबाद इकाई का प्रमुख है, जिसपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
नूह में शोभायात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह लगातार पुलिस और यात्रा का विरोध कर रहे लोगों को चैलेंज करते हुए सुना गया था। इसके साथ ही बजरंगी पर आरोप है कि उसने मेवात के मुस्लिमों से विवादित बात कहकर उन्हें भड़काने की कोशिश की थी।
बता दें कि हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद द्वारा 31 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया था। यात्रा पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया था, जिसके बाद वहां हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में दो होम गार्ड और एक इमाम समेत 6 लोगों की जान चली गई थी।