MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में NTPC के सिक्योरिटी गार्ड पर हुई गोलीबारी मामले का खुलासा पुलिस ने दो दिनों के अंदर कर लिया। पुलिस ने दो अपराधियों को एक देसी कट्टा, कारतूस और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। मामले का उद्भेदन करते हुए डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि एक अपराधी जिस पर कई कांड दर्ज है वो भागने में सफल रहा है। वही सिक्योरिटी गार्ड का इलाज शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।
बता दें कि मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी प्लांट में बीते 9 जनवरी को सिक्योरिटी गार्ड पर फायरिंग की गयी थी। जिसमें सुरक्षा गार्ड बुरी तरह घायल हो गये थे। उनके सिर में लगी गोली को निकाल लिया गया। घायल अवस्था में उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज अब भी चल रहा है। इस घटना को लेकर सुरक्षाकर्मी के सुपरवाइजर के द्वारा अज्ञात तीन अपराधियों के खिलाफ कांटी थाने में केस दर्ज कराया गया था।
मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गयी और दो दिनों के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को चोरी की घटना के दौरान इस गोलीबारी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि पूर्व में कई कांडों में जेल जा चुके अपराधियों के द्वारा इस कांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने दो अपराधियों को एक देसी कट्टा, कारतूस और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।