NSMCH में नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र का शुभारंभ, RJD विधायक भाई बीरेंद्र ने किया उद्घाटन

NSMCH में नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र का शुभारंभ, RJD विधायक भाई बीरेंद्र ने किया उद्घाटन

PATNA :  राजधानी पटना के बिहटा में अमहारा स्थित NSMCH में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ हाइटेक आइसीयू की सुविधा से लैस अस्पताल में आज निशुल्क दवा वितरण केंद्र का उद्घाटन हुआ। दवा वितरण केंद्र का उद्घाटन आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने किया गया।


इस मौके पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बीपीएल कार्ड धारक के बीच दवा का वितरण किया और कहा कि इस केंद्र से BPL कार्ड धारकों को निशुल्क दवा का वितरण किया जायेगा। इस मौके पर विधायक भाई बीरेंद्र ने संस्थान के इस कदम की सराहना की।


बता दें कि एनएसएमसीएच बिहार में लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नए आयाम स्थापित कर रहा है। बहुत ही कम खर्च में गरीब और जरुरतमंद मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक कृष्ण मुरारी एवं प्राचार्य डॉ. अरविन्द प्रसाद और पवन कुमार समेत अन्य वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे।