1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Jan 2020 03:12:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में एनआरसी और एनपीआर पर महागठबंधन के नेताओं ने नीतीश कुमार पर हमला बोला हैं. कहा कि सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि यहां बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा तो कैसे यहां पर काम शुरू हो गया है.
बिहार NPR पर काम करने वाला पहला राज्य
तेजस्वी ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है. कहा कि ‘’NRC-NPR पर पकड़ा नीतीश कुमार का सफेद झूठ पकड़ा गया. बिहार में NRC-NPR का काम शुरू हो चुका है. अधिकारी की चिट्ठी ने राज खोल दिया है. अभी NPR का कार्य किसी भी प्रदेश में शुरू नहीं हुआ है. लेकिन बिहार में NRC की प्रक्रिया नीतीश कुमार ने शुरू कर दी. अब आपको तय करना है असली संघी कौन है ?’’
जीतन राम मांझी ने कहा- फाइलों पर काम शुरू
हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी नीतीश पर निशाना साधा है. मांझी ने भी ट्वीट कर कहा कि’’ नीतीश कुमार कहते हैं कि सूबे में NRC लागू नहीं होगा और सरकारी फाइलों में NRC का काम शुरू भी हो गया है. फिर से किसी केस के नाम पर अमित शाह ने आपको डरा दिया क्या?
कुशवाहा ने बोले- भाजपा से भी आगे निकले नीतीश
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि’’ आप तो भाजपा से भी आगे निकल गए. पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि एनआरसी पर चर्चा ही नहीं हुई और आप आदेश जारी करवा दिए. ऊपर से प्राचार्यों पर राजनैतिक दल से मिलीभगत का आरोप ! आप झूठे और पलटू हैं, फिर से साबित हुआ! कुर्सी खातिर कुछ भी करेंगे ?’’