DESK : छात्र हो या जॉब होल्डर छुट्टियां किसे नहीं पसंद होती है. ऐसे में नवंबर का महीना छुट्टियों का महीना कहा जाता है. फेस्टीव सीजर के दौरान नवंबर में दिवाली, छठ पूजा समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं. इसे लेकर देश के अलग अलग इलाके में कई दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक बंद होने से आपको कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
अगर आप भी नवंबर महीने में बैंक से जुड़े किसी काम को निपटाने की सोच रहे हैं तो पहले यह जान लें कि कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे और कौन से दिन बैंक खुले रहेंगे. नवंबर में पांच रविवार पड़ रहे हैं. 1 नवंबर को रविवार था और 8, 15, 22 और 29 नवंबर रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 14 और 28 नवंबर को दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है इस कारण दो दिन बैंक बंद रहेंगे.
14 नवंबर दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), काली पूजा,16 नवंबर सोमवार को भैया दूज के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी. 20 और 21 नवंबर को बैंक छठ के मौके पर बंद रहेंगे. 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. इसके अलवा पटना में 3 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैंक बंद रहेंगे.