नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकता है बिहार विधनांमडल शीतकालीन सत्र, सदन के अंदर दुरुस्त होगी व्यवस्था

1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Nov 2022 09:51:00 AM IST

नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकता है बिहार विधनांमडल शीतकालीन सत्र, सदन के अंदर दुरुस्त होगी व्यवस्था

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र की शुरुआत इस महीने के अंतिम सप्ताह से होने वाला है। इस बार का शीतकालीन सत्र बेहद छोटा होने वाला है। वहीं, विधानमंडल सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय के तरफ से सारी तैयारियां कर ली गई है। इसके साथ ही इस बार के शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भी अपने कार्यालय में वरीय पधादिकारियों के साथ बैठक की है। 


इस बैठक में विस अध्यक्ष ने शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सदन के अंदर आसान व्यवस्था , फर्श के कालीन को बदलने , सदन के अंदर माइक व्यवस्था को मरमत कर सही करने का निर्देश पधादिकारियों को दिया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य भवन से विस्तारित भवन को जोड़ने वाले पाथ-वे में वर्षा के पानी से बचाब हेतु एक स्थायी शेड निर्माण का भी निर्देश दिया। 


इसके आलावा उन्होंने विधानसभा के एनेक्सी भवन के समीप पालनाघर के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश पारित किया।  इस बैठक में भवन निर्माण विभाग के मुख्य सचिव, विधानसभा सचिवालय के प्रभारी सचिव समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। गौरतलब हो कि, इससे पहले जब बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार थी तो बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मात्र 5 दिन तक ही चला था। हालांकि,इस बार भाजपा विपक्ष में होगी फिर भी शीतकालीन सत्र छोटा होने कि ही संभावना जताई जा रही है।