STF को मिली बड़ी कामयाबी, कई कांडों का आरोपी कुख्यात नक्सली धारो हुआ गिरफ्तार

1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 13 Jul 2019 03:25:43 PM IST

STF को मिली बड़ी कामयाबी, कई कांडों का आरोपी कुख्यात नक्सली धारो हुआ गिरफ्तार

- फ़ोटो

LAKHISARAI: जिले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने कई कांडों के आरोपी और कुख्यात नक्सली धारो उर्फ राजेश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. एसटीएफ अधिकारियों की मानें तो धारो उर्फ राजेश की कई कांडों में पुलिस को तलाश थी. पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी धारो को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. धारो उर्फ राजेश के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस की मानें तो इस नक्सली के गिरफ्तारी से जिले में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि धारो उर्फ राजेश संगठन को मजबूत  करने में माहिर था और संगठन में नए नक्सलियों की भर्ती का जिम्मा इसी के पास था. कुख्यात महिला नक्सली हुई गिरफ्तार इससे पहले मुजफ्फरपुर जिले में भी पुलिस ने शुक्रवार को एक कुख्यात महिला नक्सली जानकी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी थी. जानकी के खिलाफ भी पुलिस में अनेकों मामले दर्ज थे.