नौकर ने कारोबारी और उसकी पत्नी का किया मर्डर, प्रेमिका के लिए पैसा नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Nov 2020 09:47:10 AM IST

नौकर ने कारोबारी और उसकी पत्नी का किया मर्डर, प्रेमिका के लिए पैसा नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

DESK: नौकर अपने मालिक से प्रेमिका को देने के लिए पैसा मांग रहा था, लेकिन मालिक ने नहीं दिया. जिसके बाद उसने गुस्से में कारोबारी और उसकी पत्नी का मर्डर कर दिया. यह घटना यूपी के ग्रेटर नोएडा की है. 

हत्या के बाद पैसा लेकर हुआ फरार

दोनों की हत्या करने के बाद नौकर पैसा और चेकबुक लेकर फरार हो गया. पुलिस ने उसके कब्जे से एक लाख में से 72 हजार रुपए बरामद किए हैं. साथ ही उसके एक साथी को भी पकड़ा गया है.


करवाचौथ के दिन घटना को दिया अंजाम

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चेरी काउंटिंग सोसाइटी टॉवर नंबर-2 के 9वें फ्लोर पर 905 स्थित फ्लैट विनय कुमार गुप्ता और पत्नी नेहा गुप्ता का शव खून से लथपथ अवस्था में फ्लैट के अंदर मिला था. जिसके बाद हड़कंप मच गया. घटना के दिन करवाचौथ था. 


प्रेमिका के लिए करता था नौकर का काम

बताया जा रहा है कि आरोपी अमन की एक नाबालिग प्रेमिका थी. उसका खर्च उठाने के लिए ही वह विनय गुप्ता के दुकान पर काम करता था. जो पैसा मिलता था. वह प्रेमिका पर खर्च करता था. कई बार वह अपने मालिक से अधिक पैसा भी मांगता था. वह कई बार दुकान में चोरी भी कर चुका था. जिसके कारण वह डांट भी सुना था.