PATNA: एनएमसीएच में भर्ती कोरोना मरीज को परिजन अब लाइव देख सकेंगे. मरीज के बारे में परिजनों को पल-पल की जानकारी सीसीटीवी डिस्प्ले के जरिए मालूम होता रहेगा. इसको लेकर एनएमसीएच के वेटिंग एरिया में सीसीटीवी डिस्प्ले लगाया गया है.
इसके बारे में अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इसके लग जाने से मरीज के परिजनों की शिकायत दूर हो गई है. मरीज के परिजनों की शिकायत रहती थी कि वार्ड भर्ती मरीज की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं मिलती है. लेकिन अब परिजन खुद देख सकते हैं.
मरीज के परिजनों को के लिए बनाया जा रहा हॉल
अधीक्षक ने बताया कि एनएमसीएच में पुराने कैंटीन एरिया को नए सिरे से बीएमएसआइसीएल द्वारा बनाया जा रहा है. यहां पर मरीजों के परिजनों की रहने की व्यवस्था होगी. फिलहाल अस्पताल में दो-तीन और जगह वेटिंग एरिया बनाया जाएगा. बता दें कि एनएमसीएच में कोरोना मरीजों के बदहाली को लेकर काफी बदनाम रहा है. कई दिनों तक शव पड़े रहने के बाद भी कोई हटाया नहीं जाता था. इसके अलावे मरीजों का सही से इलाज नहीं करने का भी लगता रहा है.