NMCH में 2 कोरोना मरीजों की मौत, पटना के रहने वाले थे दोनों

NMCH में 2 कोरोना मरीजों की मौत, पटना के रहने वाले थे दोनों

PATNA : कोरोना महामारी से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर एनएमसीएच से आ रही है। एनएमसीएच में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो गई है। यह दोनों मरीज पटना के ही रहने वाले हैं। एनएमसीएच में 84 साल के एक बुजुर्ग और 60 साल के एक अन्य शख्स की मौत कोरोना वायरस से हुई है। 


84 साल के जिससे मरीज की मौत कोरोना से हुई है उसका नाम सिपाही साव है और वह बिहटा के समसारा का रहने वाले थे। इस मरीज को पहले से ही अस्थमा की बीमारी थी। इसके अलावा 60 साल के अनिल कुमार की मौत हुई है। यह पटना के राम कृष्णा नगर इलाके के रहने वाले थे। 


एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी डॉ मुकुल कुमार सिंह ने 2 मरीजों के मौत की पुष्टि की है एनएमसीएच में आज कुल 17 नए मरीजों को भर्ती किया गया है जबकि ठीक हो कर घर वापस जाने वाले मरीजों की संख्या 20 रही है। एनएमसीएच में फिलहाल 78 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसमें से 48 ऑक्सीजन पर है और 5 को वेंटिलेटर पर रखा गया हैम आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या 24 है।