ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, अरवल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 30 बेड वाले CHC का किया उद्घाटन BIHAR: समस्तीपुर सदर अस्पताल के गेट पर बेहोश युवती को छोड़ दो युवक फरार, इलाज के दौरान मौत SAMASTIPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम, कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट मांगने के बाद दुकानदार को मारी गोली BIHAR: दिन में साधु रात में डाकू, कुख्यात दरभंगी सहनी गिरफ्तार Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म Bihar Crime News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन से एक दर्जन नाबालिग लड़कियां बरामद, कहां लेकर जा रहे थे मानव तस्कर? Bihar News: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी, सीएम नीतीश कुमार ने दी 11 लाख की साइकिल

नियुक्ति को लेकर बीजेपी दफ्तर पहुंचे अनियोजित कार्यपालक सहायक अभियंता, मंत्री सम्राट चौधरी से मिलने की कर रहे मांग

1st Bihar Published by: DEVASHISH Updated Mon, 06 Sep 2021 01:12:40 PM IST

नियुक्ति को लेकर बीजेपी दफ्तर पहुंचे अनियोजित कार्यपालक सहायक अभियंता, मंत्री सम्राट चौधरी से मिलने की कर रहे मांग

- फ़ोटो

PATNA: नियुक्ति की मांग को लेकर अनियोजित कार्यपालक सहायक अभियंता आज बीजेपी दफ्तर पहुंचे। बीजेपी कार्यालय परिसर में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा मचाया। अभ्यर्थी पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मिलने की मांग कर रहे हैं। 


पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मिलने की मांग को लेकर अनियोजित कार्यपालक सहायक अभियंता बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं। भारी संख्या में आए अभ्यर्थियों की मांग है कि उनकी जल्द से जल्द बहाली की जाए। अभ्यर्थियों ने बताया कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के द्वारा उनकी परीक्षा ली गयी। पैनल की वैधता 3 साल रखी गयी थी। 



उसमें से आधे लोगों को ज्वाइनिंग करायी गयी और आधे लोगों की ज्वाइनिंग नहीं करायी गयी। 3 अगस्त को लेटर निकाला गया था लेकिन अब तक इनकी ज्वाइनिंग नहीं करायी गयी। सीतामढ़ी से आए एक अभ्यर्थी का कहना है कि मैं दिव्यांग अभ्यर्थी हूं सीतामढ़ी से आने जाने में सक्षम नहीं हूं फिर भी अपने हक के लिए पटना आता हूं। मंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर अपनी समस्याएं रखने बीजेपी दफ्तर आए अभ्यर्थी 4113 की अनुशंसा को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग कर रहे हैं। 


अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि अनियोजित कार्यपालक सहायक अभियंता की परीक्षा 2019 में आयोजित की गयी थी। जिसमें आधे लोगों का नियोजन हो गया है जबकि आधे को छोड़ दिया गया है। इस संबंध में अभ्यर्थी पहले भी पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मिल चुके हैं लेकिन सिवाय आश्वासन के आज तक कुछ भी हासिल नहीं हो सका। 


अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि आधे लोगों की बहाली आउटसोर्सिंग से की जाएगी। अभ्यर्थियों का कहना है कि आखिर आउटसोर्सिंग से बहाली क्यों करना चाह रहे हैं। जबकि कि हमलोग काफी उम्मीद लगा कर बैठे है कि आज ना कल उन्हें भी मौका सरकार जरूर देगी। इसी को लेकर आज वे एक बार फिर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मिलने बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे लेकिन छात्रों के हंगामा को देखते हुए मंत्री सम्राट चौधरी पीछे की गेट से निकल गये।  


वही इस पूरे मामले पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का कहना है कि कार्यपालक सहायक की बहाली जिला स्तर पर होती थी। अब इसकी व्यवस्था बेल्ट्रॉन के जिम्मे हैं। गर्वमेट के आईटी डिपार्टमेंट के अंतर्गत आता है। अभी 7600 से अधिक लोग कार्यपालक सहायक के तौर पर बिहार में काम कर रहे हैं। आगे के दिनों में कैबिनेट ने यह फैसला लिया है कि 8000 लोगों की बहाली कार्यपालक सहायक के तौर पर करेंगे इसकी एक व्यवस्था है कि बेल्टॉन के तहत हिन्दी या अंगेजी में 30 मार्क्स लाने होते है। पूरी प्रोसेस है जिसके तहत हम बहाली करेंगे। जिन लोगों ने पहले आवेदन किया था उनके लिए भी हमलोगों ने यह व्यवस्था की है। वे लोग भी आगे के दिनों में परीक्षा देकर नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। 


मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सरकार ने यह निर्णय लिया की नियोजन बेल्ट्रॉन के माध्यम से करेंगे। हम बिना टैलेंट के किसी को नहीं ले सकते। बिहार में जो टैलेंटेड होंगे उन्हें नौकरी मिलेगी। प्रत्येक पंचायत में आरटीपीएस काउंटर खोला गया है। अब हम आठ हजार लोगों को बहाल करेंगे। बहाली बेल्ट्रॉन के माध्यम से की जाएगी। नई प्रकिया से बहाली की जाएगी।