PATNA : बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा है कि दो दिन में नियोजित शिक्षकों का भुगतान हो जायेगा. शिक्षकों के वेतन के लिए सरकार ने 16 अरब से ज्यादा की राशि जारी कर दी है. दो दिन में टीचर का भुगतान कर दिया जायेगा.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक श्रीकांत शास्त्री की ओर मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षकों के भुगतान के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है. विभाग के पत्रांक संख्या 5490 के अनुसार समग्र शिक्षा अन्तर्गत बिहार में कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों को जून और जुलाई महीने के वेतन के लिए राशि उपलब्ध करा दी गई है.
पत्र में लिखा गया है कि प्रारंभिक शिक्षकों के दो महीने जून और जुलाई के वेतन भुगतान के लिए सरकार ने 16,48,84,19,430 (सोलह अरब अड़तालीस करोड़ चौरासी लाख उन्नीस हजार चार सौ तीस) रुपये जारी कर दिया है. अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि दो दिनों के अंदर शिक्षकों का वेतन भुगतान कर राज्य कार्यालय को सूचित करेंगे.