ARA : लॉकडाउन में सरकार ने स्कूल, कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया था. हालांकि अब 21 सितंबर से गृह मंत्रालय ने कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं को खोलने का निर्देश दे दिया है. लेकिन 21 सितंबर के पहले ही कुछ कोचिंग संचालक सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आये जिनपर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की.
आपको बता दें कि आरा में दो कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने दोनों कोचिंग को सील कर दिया. हालांकि कार्रवाई के बाद कोचिंग संचालक जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आये.
गौरतलब है कि कोचिंग संचालक बच्चों को बुलाकर पढ़ा रहे थे तभी किसी ने प्रशासन को मामले की सूचना दे दी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने दोनों कोचिंग को सील कर दिया. प्रशासन ने बताया कि दोनों कोचिंग संचालक अनलॉक के नियमों का उल्लंघन करते हुए कोचिंग का संचालन कर रहे थे जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.