करवा चौथ के दिन 16 श्रृंगार छोड़ बच्चे को बचाने के लिए वर्दी में डटी रही महिला SP, IPS पति ने घटनास्थल पर तुड़वाया व्रत

करवा चौथ के दिन 16 श्रृंगार छोड़ बच्चे को बचाने के लिए वर्दी में डटी रही महिला SP, IPS पति ने घटनास्थल पर तुड़वाया व्रत

BHOPAL:  करवाचौथ के दिन बोरबेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए महिला एसपी सोलह श्रृंगार और पूजा छोड़ ड्यूटी पर जुटी रही है. इस बीच आईपीएस पति घटनास्थल पर पहुंचे और पत्नी का व्रत तुड़वाया. इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिला आईपीएस की तारीफ की हैं और कहा कि आपकी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण को हम सब नमन करते हैं. 

पति-पत्नी हैं आईपीएस

निवाड़ी SP वाहिनी सिंह के पति नागेंद्र सिंह भी IPS अधिकारी हैं. करवाचौथ के दिन SP वाहिनी ने पति नागेंद्र सिंह के लिए करवाचौथ व्रत रखा था. इस दिन उनके पति का जन्मदिन भी था. लेकिन उनके जिले में बोरबोल में एक तीन साल का बच्चा गिरा हुआ था. वहां पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था. करवाचौथ और पति के जन्मदिन के बाद भी वह घटनास्थल पर ड्यूटी करती रही है. 

पति ने लिखी इमोशनल बातें

महिला एसपी के पति ने एक इमोशनल पोस्ट फेसबुक पर किया और लिखा कि करवा चौथ था और मेरा जन्मदिन भी, बड़े दिनों के बाद मुश्किल से छुट्टी लेकर पुलिसिया शोर से दूर पत्नी को समय देने आया था, लेकिन नियति कहां सुनती है. पृथ्वीपुर में बोरवेल में 200 फीट नीचे बच्चा गिर चला गया. फिर क्या था श्रीमती जी तत्काल वर्दी डाल बिना कुछ सोचे लग गईं. उस मासूम के लिए सेना बुलाई गई और रेस्क्यू शुरू हुआ. सोशल मीडिया में भी जमकर दोनों की तारीफ हो रही है.