PATNA : असम में बीजेपी सरकार की तरफ से लागू किए गए नए कानून पर सियासी बहस छिड़ी हुई है। इस बहस के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का ताजा बयान सामने आया है। नित्यानंद राय ने कहा है कि देश की जनसंख्या विस्फोट हालत में पहुंच गई है और इसे नियंत्रित किया जाना बेहद जरूरी है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण को किसी धर्म से जोड़ कर देखना ठीक नहीं है। जनसंख्या वृद्धि का सीधा संबंध विकास से है अगर देश की जनसंख्या नियंत्रित और कम रहेगी तो विकास स्थाई रूप से होता रहेगा नित्यानंद राय ने कहा है कि अगर जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि हो तो देश के हर नागरिक का विकास का लाभ पहुंचाना मुमकिन नहीं होगा।
नित्यानंद राय ने गोवर्धन पूजा के मौके पर कंकड़बाग के लोहिया नगर क्षेत्र वृंदावन उद्यान में गौ पूजा की।