ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

विशेष राज्य की मांग घिसा-पिटा रिकॉर्ड, सुशील मोदी बोले- लालू-नीतीश रेल मंत्री थे तब क्यों नहीं लिया स्पेशल स्टेटस

1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Nov 2022 09:42:48 PM IST

विशेष राज्य की मांग घिसा-पिटा रिकॉर्ड, सुशील मोदी बोले- लालू-नीतीश रेल मंत्री थे तब क्यों नहीं लिया स्पेशल स्टेटस

- फ़ोटो

PATNA: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर सियासी गलियारे में एक बार फिर से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। पिछले दिनों सीएम नीतीश ने कहा था कि केंद्र सरकार जान-बूझकर पिछड़े राज्यों को मदद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा था कि विशेष राज्य का दर्जा, पर केंद्र ने कभी ध्यान ही नहीं दिया। इसके बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा कि बिहार को अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए तो बिहार दो सालों के अंदर टॉप पांच राज्यों में पहुंच जाएगा। अब बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है।


सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि जब लालू प्रसाद देश के रेल मंत्री थे और केंद्र की सरकार में उनकी पकड़ मजबूत थी तब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाया। लालू प्रसाद केंद्र की सरकार में इतने ताकतवर मंत्री थे कि आधी रात को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलवाकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवा दिया था और फिर अगले पांच सालों तक आरजेडी यूपीए सरकार की मदद कर रही थी, उस समय लालू प्रसाद को बिहार का ख्याल क्यों नहीं आया।


वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में इतने ताकतवर मंत्री रहे। जब वे केंद्र सरकार ने रेल और कृषि मंत्री थे तब तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाया नहीं। नीतीश कुमार के कहने पर पी.चिदंबरम ने रघुराम राजन कमेटि का गठन किया था। रघुराम राजन कमेटि ने इससे साफ तौर पर इनकार करते हुए कह दिया था कि विशेष राज्य के दर्जे के कंसेप्ट का कोई मतलब नहीं है। 14वें वित्त आयोग ने भी स्पेशल स्टेटस के अवधारणा को ही खत्म कर दिया। 


बिहार की सरकार आज भी वही पुराना घिसा पिटा विशेष राज्य का दर्जा का रिकॉड बजा रही है। पिछले 13-14 सालों मे देश के किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है। नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार को डेढ़ लाख करोड़ का पैकेज दिया वह विशेष राज्य के दर्जे से कई गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि जब जब नीतीश कुमार एनडीए से बाहर आते हैं तो वही राग अलापने लग जाते हैं। नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि जब वे रेल मंत्री थे तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यो नहीं दिलवाया।