बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Nov 2022 09:42:48 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर सियासी गलियारे में एक बार फिर से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। पिछले दिनों सीएम नीतीश ने कहा था कि केंद्र सरकार जान-बूझकर पिछड़े राज्यों को मदद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा था कि विशेष राज्य का दर्जा, पर केंद्र ने कभी ध्यान ही नहीं दिया। इसके बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा कि बिहार को अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए तो बिहार दो सालों के अंदर टॉप पांच राज्यों में पहुंच जाएगा। अब बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है।
सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि जब लालू प्रसाद देश के रेल मंत्री थे और केंद्र की सरकार में उनकी पकड़ मजबूत थी तब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाया। लालू प्रसाद केंद्र की सरकार में इतने ताकतवर मंत्री थे कि आधी रात को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलवाकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवा दिया था और फिर अगले पांच सालों तक आरजेडी यूपीए सरकार की मदद कर रही थी, उस समय लालू प्रसाद को बिहार का ख्याल क्यों नहीं आया।
वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में इतने ताकतवर मंत्री रहे। जब वे केंद्र सरकार ने रेल और कृषि मंत्री थे तब तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाया नहीं। नीतीश कुमार के कहने पर पी.चिदंबरम ने रघुराम राजन कमेटि का गठन किया था। रघुराम राजन कमेटि ने इससे साफ तौर पर इनकार करते हुए कह दिया था कि विशेष राज्य के दर्जे के कंसेप्ट का कोई मतलब नहीं है। 14वें वित्त आयोग ने भी स्पेशल स्टेटस के अवधारणा को ही खत्म कर दिया।
बिहार की सरकार आज भी वही पुराना घिसा पिटा विशेष राज्य का दर्जा का रिकॉड बजा रही है। पिछले 13-14 सालों मे देश के किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है। नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार को डेढ़ लाख करोड़ का पैकेज दिया वह विशेष राज्य के दर्जे से कई गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि जब जब नीतीश कुमार एनडीए से बाहर आते हैं तो वही राग अलापने लग जाते हैं। नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि जब वे रेल मंत्री थे तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यो नहीं दिलवाया।