स्वेच्छा से इस्तीफा दें नीतीश, BJP बोली..महिलाएं उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी, चुनाव में सजा सुनाएंगी

स्वेच्छा से इस्तीफा दें नीतीश, BJP बोली..महिलाएं उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी, चुनाव में सजा सुनाएंगी

PATNA: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिना शर्त माफी मांगने की बात कही। यह भी कहा कि उन्हें स्वेच्छा से त्यागपत्र दे देना चाहिए। अब अब "अगर, मगर" लगाकर सफाई देने से काम नहीं चलेगा। उनके शब्दों से बिहार शर्मसार हुआ है।


सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार 18साल से मुख्यमंत्री हैं और अब वाणी-विचार पर उनका नियंत्रण शिथिल पड़ गया है। पहले भी वे महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं। इस बार तो उन्होंने हद कर दी। सदन की गरिमा का भी ख्याल उन्होंने नहीं रखा। सदन में महिला सदस्य के साथ उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जिसे सुनकर लोग भी हैरान हैं। 


सुशील मोदी ने कहा कि वही मुख्यमंत्री के इस गलत बयान का बचाव करने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सामने आना पड़ गया। तेजस्वी यादव बतायें कि क्या उनके माता-पिता अपनी बेटियों और नाती-नातिन के साथ बैठकर नीतीश कुमार का "सेक्स एजुकेशन "वीडियो सुन सकते हैं? 


सुशील मोदी ने कहा कि विधानमंडल का गरिमापूर्ण मंच न यौन-शिक्षा के लिए है, न मुख्यमंत्री इसके एक्सपर्ट हो सकते हैं। मुख्यमंत्री के बयान से आहत और अपमानित महिलाएँ अगले चुनाव में इसकी सजा सुनाएँगी, महिलाएं नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेंगी।


दरअसल शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा और विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रजनन दर को लेकर अमर्यादित बयान मंगलवार को दिया जिसके बाद इस बयान की चर्चा देशभर में होने लगी। नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है।