नीतीश सरकार के मंत्री का कोरोना ज्ञान, चीन और पश्चिमी देशों के पाप का है नतीजा

नीतीश सरकार के मंत्री का कोरोना ज्ञान, चीन और पश्चिमी देशों के पाप का है नतीजा

PATNA : कोरोना वायरस को लेकर हर कोई अपने-अपने तरीके से बयानबाजी कर रहा है. कोई सतर्कता और बचाव पर राय दे रहा है, तो कोई इसके कारण की विवेचना कर रहा है, लेकिन बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कोरोना वायरस को चीन और पश्चिमी देशों के पाप का नतीजा करार दिया है.


बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बाद कोरोनावायरस को लेकर नीतीश कैबिनेट के मंत्री विजय कुमार सिंह का बयान चौंकाने वाला है. जहां एक ओर देश में मरीजों की संख्या 100 के पार हो चली है. वहीं दूसरी ओर नेताओं की ओर से कोरोना पर भी पॉलिटिक्स जारी है. शनिवार के दिन खुद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते दिखे थे. मंगल पांडेय रोहतास में कोर कमिटी की बैठक में भाग लेकर संगठनात्मक चर्चा किये. जिसमें कई कार्यकर्ता और बीजेपी के स्थानीय नेता शामिल हुए. जबकि सरकार की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. 


नीतीश कैबिनेट में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा की माने तो चीन और पश्चिमी देशों के पाप के कारण कोरोना का संक्रमण फ़ैल रहा है. विजय सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि :कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी जागरूकता से रोके महामारी को। मानव जाति के लिए संकट पैदा करने वाले चाइना सहित सभी पाश्चात्य देशों का पाप का फल पूरे सृष्टि के हर जीव जंतु को भोगना पड़ रहा है. मां भारती के संतान मानवता की रक्षा के लिए एकजुटता के साथ मिलकर खड़े हो। खुद रहें सुरक्षित दूसरों को रखें सुरक्षित।"