नीतीश राज में विधायकों को सम्मान नहीं, बिहार विधानसभा में उठा मामला

नीतीश राज में विधायकों को सम्मान नहीं, बिहार विधानसभा में उठा मामला

PATNA :  सरकारी कार्यक्रमों में उद्घाटन और शिलान्यास में विधायकों को नहीं बुलाया जाने का मामला आज सदन में उठाया गया. राजद विधायक ललित यादव सहित विपक्ष के कई विधायकों ने सवाल उठाया. इस पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सरकार ने इसके लिए सख्त निर्देश पहले से विभाग के अधिकारियों को दे रखा है कि कहीं भी कार्यक्रम हो तो वहां स्थानीय सांसद और विधायक को जरूर जानकारी दी जाए.


विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिया है कि कहीं भी उद्घाटन शिलान्यास में स्थानीय विधायक और सांसद को जरूर दिया जाएगा.प्रोटोकॉल का पालन हो इसके लिए पत्र सभी विभाग के अधिकारियों को दिया जा चुका है.


वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस मामले पर कहा कि उद्घाटन, शिलान्यास और अन्य विशेष अवसरों पर सभी विधायकों और सांसदों को बुलाने की परंपरा है जहां भी गड़बड़ी होगी सरकार इस मामले में कार्रवाई करेगी.


बता दें कि इससे पहले बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी यह मुद्दा उठा था. तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमने बहुत पहले ही सभी विभाग को दिशा-निर्देश दे रखा है कि किसी भी सरकारी कार्यक्रमों में सभी स्थानीय विधायक, विधान पार्षद और सांसद को आमंत्रित किया जाए और उन्हें इसकी सूचना पहले ही दे दी जाए. जो उपस्थित होना चाहें उनका नाम भी शिलापट पर लिख दिया जाए.