ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!

आम आदमी की तरह घंटों शहर में भटके CM के प्रधान सचिव: फुटपाथ पर चाय और गोलगप्पा खाकर लिया फीडबैक, देखिये तस्वीरें

1st Bihar Published by: MUKESH SHRIVASTAVA Updated Wed, 29 Mar 2023 11:54:00 PM IST

आम आदमी की तरह घंटों शहर में भटके CM के प्रधान सचिव: फुटपाथ पर चाय और गोलगप्पा खाकर लिया फीडबैक, देखिये तस्वीरें

PATNA: बिहार कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आयी हैं. बिहार के सबसे पावरफुल अधिकारियों में शुमार किये जाने वाले एस. सिद्धार्थ घंटों आम आदमी की तरह शहर में भटकते रहे. फुटपाथ पर चाय पी, गोलगप्पे खाये. कहीं रिक्शा वालों से तो कहीं नगर निगम की ओर से कचरा उठाने वालों से बात करते हुए उनसे सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया. इस दौरान कहीं कोई बॉडीगार्ड या दूसरा सरकारी तामझाम उनके साथ नजर नहीं आया.


गया में भटकते रहे एस. सिद्धार्थ

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ की कई तस्वीरें सामने आयी है. इनमें वे आदमी की तरह टी शर्ट औऱ पायजामा पहन कर गया शहर की सडकों पर घूमते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे लोगों से मिल कर उनके सरकार के काम काज का हाल लेते रहे. एस. सिद्धार्थ ने काफी देर तक एक रिक्शे की सीट पर नहीं बल्कि पैर रखने वाले प्लेटफार्म पर बैठ कर रिक्शा वालों से बातचीत की. रिक्शा वालों को पता नहीं था कि उनसे बात कर रहा व्यक्ति बिहार का सबसे पावरफुल अधिकारी है, लिहाजा वे बगैर डर भय के अपनी बातें बताते रहे.

सडक पर घूमते डॉ एस सिद्धार्थ ने फुटपाथी गोलगप्पे से लेकर चाय तक का मजा लिया. वे एक गोलगप्पे की दुकान पर गोलगप्पा खाने के बाद उसके जग से पानी पीते दिखे. सड़क पर घूमने के दौरान उन्हें कचरा उठाने वाली नगर निगम की गाड़ी नजर आयी तो वे गाड़ी के पास पहुच कर उसे ड्राइवर और सफाईकर्मी से बात करने लगे. वे भी नहीं पहचान पाये कि किससे बात हो रही है. डॉ एस सिद्धार्थ की कुछ और तस्वीरें भी सामने आयी हैं जिनमें वे फुटपाथ पर चाय से लेकर पूडी सब्जी का लुफ्त उठाते नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें मंगलवार की है. चैती छठ के पारण के दिन सूर्य को अर्ध्य देने के बाद एस. सिद्धार्थ गया शहर में आम आदमी की तरह घंटों भटके. इसी दौरान किसी ने उनकी तस्वीरें उतारी और वे वायरल हो रही हैं. 

बता दें कि डॉ एस सिद्धार्थ, 1991 बैच के आईएएस अफसर हैं. फिलहाल वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव हैं. उनके पास बिहार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव की भी जिम्मेवारी है. आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने वाले एस. सिद्धार्थ बेहद काबिल अधिकारियों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी में डॉक्टरेट की डिग्री ली है यानि पीएचडी किया है. वे आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की भी डिग्री ले चुके हैं. सिद्धार्थ लंबे समय पर मुख्यमंत्री के सचिव रहने के साथ साथ सामान्य प्रशासन विभाग, उद्योग विभाग समेत कई और अहम विभागों की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं. उससे पहले वे मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, भोजपुर और लोहरदगा जैसे जिलों में डीएम रह चुके हैं.