नीतीश पीएम उम्मीदवार नहीं, ललन सिंह बोले.. मुख्यमंत्री इस रेस में नहीं हैं

नीतीश पीएम उम्मीदवार नहीं, ललन सिंह बोले.. मुख्यमंत्री इस रेस में नहीं हैं

LAKHISARAI : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने को लेकर बिहार की सियासत गर्म है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तक कह चुके हैं कि साल 2024 में नीतीश कुमार विपक्ष के पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं लेकिन जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इन बातों से इत्तेफाक नहीं रखते। ललन सिंह ने एक बार फिर से कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर के दौरे पर लखीसराय पहुंचे ललन सिंह ने कहा है कि पीएम की रेस में नीतीश कुमार शामिल नहीं है।


जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह बात स्पष्ट कर चुके हैं कि वह पीएम की रेस में शामिल नहीं हैं, हालांकि ललन सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए जो योग्यता चाहिए वह नीतीश कुमार रखते हैं।


ललन सिंह ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम के रूप में देखना पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते उन्होंने यह बात बार बार कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी को परास्त करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। केंद्र की सत्ता से बीजेपी के हटने के बाद जिसको बनना होगा वह प्रधानमंत्री बन जाएगा।


डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश को पीएम मटेरियल बताने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो बात कही है वही बात हम भी कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में वह सारे गुण मौजूद हैं जो प्रधानमंत्री बनने के लिए होने चाहिए। नीतीश कुमार पीएम बनने की योग्यता रखते हैं लेकिन वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं।