नीतीश PM नहीं बने तो बिहार जैसे गरीब राज्य का कल्याण नहीं होगा, RJD बोली- देश और बिहार की जनता नीतीश कुमार की ओर देख रही है

नीतीश PM नहीं बने तो बिहार जैसे गरीब राज्य का कल्याण नहीं होगा, RJD बोली- देश और बिहार की जनता नीतीश कुमार की ओर देख रही है

GAYA: बिहार सरकार में मंत्री और आरजेडी नेता सुरेंद्र यादव मंत्री बनने के बाद अपने गृह जिला के दौरे पर है। गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में उन्होने अपने समर्थकों के साथ पूजा अर्चना की। मंदिर में दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होने देश की जनता से एक अपील की। सुरेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विष्णु भगवान से मै कामना करता हूं कि हिंदूस्तान का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार हो।


नीतीश पीएम होंगे तब होगा कल्याण


सुरेंद्र यादव ने आगे कहा कि मै भगवान विष्णु से नीतीश कुमार के लिए कामना करने आया था, मै भगवान विष्णु और फल्गू माता से प्रार्थना करता हूं कि नीतीश कुमार को वो देश का प्रधानमंत्री बनाये, पूरा देश और बिहार नीतीश कुमार की ओर देख रहा है। अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे तो देश और बिहार का कल्याण होगा। बिहार जैसे गरीब राज्य का कल्याण तभी होगा जब नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे। विष्णु भगवान और फल्गू माता नीतीश कुमार को आर्शीवाद दे कि वो देश के प्रधानमंत्री बने।


सबसे अनुभवी नीतीश कुमार


बिहार में सत्तारूढ़ दल खासकर जेडीयू की ओर से कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार पीएम मटेरियल है। महागठबंधन बनने के बाद अब आरजेडी की ओर से भी नीतीश कुमार के पीएम बनने की मांग उठने लगी है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है लेकिन केंद्र की राजनीति करने का फैसला उनका स्वयं का होगा। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और ससंदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी कई बार कहा है कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है , वो 17 साल से बिहार के प्रधानमंत्री है और केंद्र में मंत्री भी रहा चुके है, शासन चलाने का उनसे ज्यादा अनुभव किसी में नहीं है।