नीतीश पर तेजस्वी की नरमी, बदलते समीकरण के बीच RJD ने अपने नेताओं को हमला बोलने से रोका

नीतीश पर तेजस्वी की नरमी, बदलते समीकरण के बीच RJD ने अपने नेताओं को हमला बोलने से रोका

PATNA : बिहार में राजनीतिक समीकरण तेजी के साथ बदल रहे हैं। बीते हफ्ते आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार वालों के ऊपर सीबीआई की छापेमारी हुई थी। लालू परिवार के अलग-अलग ठिकानों पर हुई इस छापेमारी के बाद जनता दल यूनाइटेड ने चुप्पी साध ली थी। जेडीयू लालू परिवार को लेकर हमलावर रहा है लेकिन बीते हफ्ते हुए प्रकरण को देखकर ऐसा लगा कि कहीं न कहीं लालू यादव और उनके परिवार को जेडीयू ने वाक ओवर दे दिया। लेकिन अब आरजेडी का मिजाज भी कुछ इसी तरह का दिख रहा है।


पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार और उनकी सरकार के ऊपर आरजेडी के तेवर नरम नजर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बात करें या फिर राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल की इन दोनों प्लेटफार्म से नीतीश कुमार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा जाता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से हालात बदले-बदले नजर आ रहे हैं। तेजस्वी विदेश दौरे पर हैं लेकिन उनके निशाने पर नीतीश कुमार नजर नहीं आते। हो सकता है तेजस्वी विदेश दौरे में व्यस्त हैं इसलिए वे सरकार के ऊपर हमला नहीं बोल रहे है। तेजस्वी  सवाल भी नहीं कर पा रहे है लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल पर भी इन दिनों नीतीश को लेकर वह आक्रामकता नहीं नजर आती जो पहले देखने को मिलती रही है।


ताजा खबर यह है कि आरजेडी में अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को जेडीयू के खिलाफ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर हमलावर होने से मना किया है। सूत्रों की मानें तो आज आरजेडी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का जुटान हुआ। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तो पार्टी कार्यालय सुबह नहीं पहुंचे लेकिन शिवानंद तिवारी,अब्दुल बारी सिद्दिकी, श्याम रजक समेत अन्य बड़े नेता प्रदेश कार्यालय में काफी देर तक बैठे रहे। इस दौरान मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर बड़े नेताओं के बीच चर्चा भी हुई। हालांकि किसी ने मीडिया में कोई बयान नहीं दिया। इस सबके बीच अंदर की खबर यह है कि आरजेडी के नेताओं और प्रवक्ताओं को नीतीश सरकार के ऊपर हमला नहीं बोलने का निर्देश दिया गया है।