नीतीश पर राजद का निशाना जारी: RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने नीतीश सरकार को लंगड़ी सरकार बताया, कहा-तेजस्वी आय़ेंगे तो विकास होगा

नीतीश पर राजद का निशाना जारी: RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने नीतीश सरकार को लंगड़ी सरकार बताया, कहा-तेजस्वी आय़ेंगे तो विकास होगा

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजद नेताओं के हमले का सिलसिला लगातार जारी है. अब राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बिहार की मौजूदा नीतीश सरकार को लंगड़ी सरकार करार दिया है. राजद के उपाध्यक्ष ने कहा है कि विकास तब होगा जब तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.


उदय नारायण चौधरी का बयान

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने नीतीश कुमार की सरकार को लंगड़ी सरकार करार दिया है. दरअसल उदय नारायण चौधरी जमुई लोकसभा सीट से अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसकी तैयारी में वे अभी से ही क्षेत्र में घूम रहे हैं. शनिवार को वे जमुई के सिमलतुला इलका में पहुंचे. वहां लोगों के साथ बैठक की तो स्थानीय लोगों ने सरकार की शिकायतों का अंबार लगा दिया. इसके बाद उदय नारायण चौधरी ने इसका ठीकरा नीतीश कुमार पर फोड़ दिया.


अभी लंगडी सरकार है

उदय नारायण चौधरी ने स्थानीय लोगों से कहा कि बिहार में अभी लंगड़ी सरकार है. इसके कारण राजद अपने एजेंडे पर काम नहीं कर पा रही है. चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव कमिटमेंट पूरा करने वाले नेता हैं. जब बिहार में राजद की सरकार होगी और तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे तो सारे वादे पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनी तो सिमलतुला को प्रखंड का दर्जा मिलेगा औऱ उसे पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा.


फोन पर मंत्रियों को देते रहे निर्देश

उदय नारायण चौधरी सिमलतुला के स्थानीय लोगों के साथ बैठक से ही बिहार में राजद कोटे के मंत्रियों को फोन कर समस्यायें दूर करने का निर्देश देते रहे. उन्होंने लोगों के बीच से ही शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को कॉल कर सिमलतुला आने को कहा. चंद्रशेखर ने कहा कि वे 10 से 20 फरवरी के बीच सिमलतुला पहुंचेंगे. उदय नारायण चौधरी ने लघु जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को लोगों के बीच से ही कॉल कर उस क्षेत्र में काम करने को कहा.