तेजस्वी पर नीतीश का जवाबी हमला, शराबी ही शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं

तेजस्वी पर नीतीश का जवाबी हमला, शराबी ही शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं

DELHI : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस आरोप के बाद की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबियों और शराब माफिया को संरक्षण देते हैं, नीतीश कुमार ने भी पलटवार किया है। तेजस्वी का नाम लिए बगैर नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी पर वही लोग सवाल खड़े कर रहे हैं जो खुद शराबी हैं। 


जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बोलते हुए नीतीश कुमार ने खुले मंच से शराबबंदी पर सवाल उठाए जाने का जवाब दिया है। नीतीश ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है लेकिन जो लोग बिहार में शराब की होम डिलीवरी का दावा कर रहे वह खुद शराबी हैं। 

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर अब तक का सबसे बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम आवास में शराब माफिया मटरगश्ती कर रहे हैं और नीतीश कुमार के साथ रहने वाले लोग शराब पीते हैं। नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए तेजस्वी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने जोरदार हमला बोला है।