नीतीश ने कहा-अनंत बाबू के घर चलो, छोटे सरकार के गांव की ओर अचानक मुड़ गया सीएम का काफिला

नीतीश ने कहा-अनंत बाबू के घर चलो, छोटे सरकार के गांव की ओर अचानक मुड़ गया सीएम का काफिला

PATNA: पटना के बाढ़, मोकामा और बेलछी में सरकारी योजनाओं का निरीक्षण औऱ उद्घाटन-शिलान्यास करने के लिए निकले नीतीश कुमार ने रास्ते में ऐसी डिमांड कर दी कि उनके साथ मौजूद नेताओं और अधिकारियों का दिमाग घूम गया. नीतीश ने अचानक से कहा-चलिये अऩंत सिंह से मिलने उनके घर चलते हैं. अनंत सिंह हाल ही में एके-47 कांड में जेल से रिहा हुए हैं. नीतीश ने छोटे सरकार से मिलने की इच्छा जतायी औऱ फिर उनका काफिला अनंत सिंह के गांव लदमा की ओर मुड़ गया.


बीच का रास्ता निकाला गया

मुख्यमंत्री के काफिले में मौजूद एक नेता ने बताया कि सीएम अनंत सिंह के घर जाकर उनसे मिलना चाह रहे थे. लेकिन इससे फजीहत होती. लिहाजा, आनन फानन में बीच का रास्ता निकाला गया. अनंत सिंह को मैसेज दिया गया कि नीतीश कुमार उनके गांव आ रहे हैं, वे घर से बाहर सड़क पर आ जायें. वहीं मुलाकात हो जायेगी. इससे नीतीश कुमार और सरकार फजीहत से बच जायेगी. 


आनन फानन में इसका बंदोबस्त किया गया. नीतीश कुमार का काफिला जैसे ही लदमा गांव पहुंचा, तभी अनंत सिंह भी वहां पहुंच गए. बीच सड़क पर अनंत सिंह ने  मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से सांसद ललन सिंह भी मौजूद थे. सड़क पर खड़े होकर ही मुख्यमंत्री, ललन सिंह औऱ अऩंत सिंह बात करते रहे. तीनों के बीच क्या चर्चा हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाढ़ में कई कार्यों का निरीक्षण करने के बाद बख्तियारपुर पहुंचे थे. वहां उन्होंने बख्तियारपुर-मोकामा 4 लेन पर करनौती के पास बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज और बख्तियारपुर करजान-ताजपुर सेतु का भी निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने बेलछी प्रखंड में आवासीय प्रखंड सह अंचल नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. 


बेलछी में प्रखंड भवन के उद्घाटन के बाद ही नीतीश कुमार  अनंत सिंह के घर जा कर उनसे मिलने की इच्छा जाहिर कर दी. उनके साथ मौजूद नेता और अधिकारी हैरान रह गये. लेकिन नीतीश कुमार को मना करने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला अनंत सिंह के गांव की ओर चल पड़ा. इसी बीच अनंत सिंह से संपर्क साधा गया और उन्हें अपने घर के बाहर रोड पर आकर नीतीश कुमार से मिलने को कहा गया. फिर अनंत सिंह नीतीश से मिलने पहुंचे. बीच रास्ते दोनों में मुलाकात हुई.


बता दें इससे पहले मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को बहुचर्चित एक-47 बरामदगी कांड में हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. 25 अगस्त को जेल से रिहा होने के बाद अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग जाकर नीतीश कुमार से मुलाक़ात की थी. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई थी. मुलाकात के बाद अनंत सिंह ने कहा कि वे सीएम से निजी मुलाकात करने आये थे. लेकिन इस मुलाकात की काफी चर्चा काफी हुई थी. आज एक बार फिर से दोनों के बीच मुलाकात हुई.