‘नीतीश ने दलितों और महिलाओं को किया अपमानित’ मांझी बोले- ऐसे वक्त में पीएम मोदी ने दिया सम्मान

‘नीतीश ने दलितों और महिलाओं को किया अपमानित’ मांझी बोले- ऐसे वक्त में पीएम मोदी ने दिया सम्मान

PATNA: शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने जिस तरह से भरे सदन में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को प्रताड़ित किया उसको लेकर नीतीश कुमार की चारों ओर निंदा हो रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री की इस करतूत को शर्मनाक बताया। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।


जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार विधानसभा में पिछले दिनों जो घटना हुई उसको लेकर सिर्फ हम ही नहीं बल्कि राज्य का दलित समुदाय शर्मसार हो गया है। दलित समाज के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं तक को नहीं छोड़ा है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में शामिल कर दलितों और पिछड़ों को सम्मान देने का काम किया है। जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार ने एक दलित नेता को प्रताड़ित करने का काम किया तब देश के प्रधानमंत्री दलित समाज के साथ खड़े रहे और उन्हें सम्मान देने का काम किया है।


मांझी ने कहा कि जिस तरह से दिवंगत नेता रामविलास पासवान को लोगों ने प्रताड़ित किया था और नरेंद्र मोदी उनके साथ खड़े रहे थे उसी तरह जीतन राम मांझी को नीतीश कुमार ने जिस तरह से भरे सदन में प्रताड़ित किया, तब प्रधानमंत्री ने आगे आकर दलित समाज के साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने बिहार के सभी दलित समुदाय की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बिहार के दलित समुदाय के छात्र हो, पदाधिकारी हों या अन्य लोग आपके साथ हैं।