‘नीतीश कुमार ने तेजस्वी को नेता बनाया.. अभी ट्रेनिंग में हैं’ MLA गोपाल मंडल ने बताया कब बनेंगे सीएम

‘नीतीश कुमार ने तेजस्वी को नेता बनाया.. अभी ट्रेनिंग में हैं’ MLA गोपाल मंडल ने बताया कब बनेंगे सीएम

PATNA: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले जेडीयू के बवाली विधायक गोपाल मंडल ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर बड़ी बात कह दी है। भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव को ट्रेनिंग देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा था। तेजस्वी अभी ट्रैनिंग पीरियड में हैं। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को नेता बनाया है।


गोपाल मंडल ने कहा है कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के लिए बाल बच्चे के समान हैं। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को सब कुछ सौंप दिया है और सब कुछ ईमानदारी से चलाने को कहा है। लालू यादव ने तेजस्वी को ट्रेनिंग के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा था और नीतीश कुमार ने उन्हें ट्रेनिंग देकर नेता बना दिया। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री कब बनेंगे? इस पर गोपाल मंडल ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार हैं तब तक ऐसा सोचिएगा भी नहीं।


जेडीयू विधायक ने कहा कि इंडिया गठबंधन बनाने में नीतीश कुमार का अहम योगदान है। हम लोग नीतीश कुमार को पीएम बनाने के लिए की जान से लगे हुए हैं। वहीं इंडिया गठबंधन में घमासान पर गोपाल मंडल ने कहा कि किसी को सही जानकारी नहीं है। अभी केजरीवाल ठीक हैं, ममता बनर्जी ठीक हैं, शिबू सोरेन का बेटवा भी ठीक है। सम्राट चौधरी ने पर हमला बोलते हुए कहा कि सम्राट चौधरी को बीजेपी वालों ने उल्लू बना दिया है। वह नीतीश कुमार के सामने अभी बच्चा है।