PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रोज कई नए से लेकर बुजुर्ग नेता जेडीयू ऑफिस नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन नीतीश ने बुजुर्ग नेताओं को अपने अंदाज में नसीहत और सुझाव भी दिया हैं. बातचीत के दौरान नीतीश ने कहा कि सिर्फ चुनाव लड़ना ही राजनीति नहीं होता है. चुनाव लड़वाना भी राजनीति होता है.
बताया जा रहा है कि नीतीश ने उन नेताओं को लेकर यह बात कही है कि जो काफी बुजुर्ग हो चुके हैं. लेकिन आज भी वह चुनाव लड़ने की कोशिश में जुटे हैं वह टिकट की चाहत में जेडीयू ऑफिस पहुंच रहे हैं. नीतीश नेे कहा कि सभी नेताओं को मिलकर मेहनत करनी चाहिए. जिससे उम्मीदवार जीत सके.
नीतीश ने बुजुर्ग नेताओं से कहा कि पार्टी ने हमेशा अपने बुजुर्ग नेताओं का पूरा ख्याल रखा है, आगे भी पार्टी ख्याल रखेगी. बता दें कि जेडीयू कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ता और नेताओं से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार मुलाकात कर रहे हैं. मुलाकात करने वालों में कई पूर्व विधायक, नए नेता और कार्यकर्ता टिकट पाने की अपनी इच्छा जता रहे हैं. कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री मंजू वर्मा भी नीतीश से मुलाकात के लिए लाइन में लगी रही है. जब मुलाकात की तो फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी.