चिराग का मूड बदल गया, निशाने के बदले की नीतीश की तारीफ

चिराग का मूड बदल गया, निशाने के बदले की नीतीश की तारीफ

PATNA : कोरोना काल में बिहार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का मूड अचानक बदल गया है गाहे-बगाहे नीतीश सरकार की आलोचना करने वाले चिराग पासवान ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है.



दरअसल चिराग पासवान नीतीश कुमार के इस पहल से खुश है. जिसमें मुख्यमंत्री ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की है. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करने से वहां की परिस्थितियों में सुधार आएगा. देश के इस कदम से जनता के बीच भी एक सकारात्मक संदेश गया है और अब हम सभी को अपने राज्य की सुरक्षा के लिए प्रशासन को सहयोग करना होगा.

चिराग पासवान इसके पहले नीतीश कुमार को पत्र भी लिख चुके हैं. 13 मई को उन्होंने जमुई लोकसभा क्षेत्र के लोगों के राज्य के बाहर फंसे होने पर पत्र लिखा था. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि जमुई जिले के लोगों को जल्द ट्रेन या बस के माध्यम से वापस बुलाया जाए. चिराग इसके पहले राशन के मुद्दे पर केंद्र सरकार का पक्ष भी रख चुके हैं.