जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक कल दिल्ली में, दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष पर नीतीश की होगी ताजपोशी

PATNA : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आयोजन कल दिल्ली में किया जाएगा। इस बैठक में दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नीतीश कुमार की ताजपोशी की जाएगी। नीतीश कुमार पहले ही निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं। नीतीश कुमार पहली बार 2016 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे, उन्हें शरद यादव के बाद यह जिम्मेदारी मिली थी। 

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश आज पटना से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पहले राष्ट्रीय परिषद की बैठक राजगीर में आयोजित होनी थी लेकिन बिहार में बाढ़ और पटना में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए यह बैठक स्थगित कर दी गई। अब दिल्ली में बिना तामझाम के राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जा रही है।

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के कई राज्यों से आए प्रतिनिधि शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में नीतीश कुमार की ताजपोशी के अलावे उन राज्यों की चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होगी जहां आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने हैं।