नीतीश के विकास पर पीके ने दिखाया आईना, विकास पर डिबेट की दी चुनौती

नीतीश के विकास पर पीके ने दिखाया आईना, विकास पर डिबेट की दी चुनौती

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नरम अंदाज में प्रेस वार्ता शुरू करने वाले प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार के विकास को आईना दिखाया हैं. प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश सरकार विकास का चाहे जो भी दवा कर ले लेकिन जमीन पर योजनाएं नहीं उतर पाई है.


आरजेडी शासनकाल से तुलना करके नीतीश कुमार कितने दिनों तक बिहार में विकास की कहानी सुनाते रहेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार केरल और हरियाणा के मुकाबले कहां खड़ा है आज इस पर बहस की जरूरत है. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में विकास के मुद्दे पर वह किसी को भी बात के लिए चुनौती दे रहे हैं नीतीश कुमार या उनकी पार्टी के लोग अगर विकास के मुद्दे पर मुझसे बहस करना चाहते हैं तो वह सामने बैठे हैं. 

बढ़िया शिक्षा नहीं दे पाए नीतीश

प्रशांत ने कहा कि 15 सालों बिहार में खूब विकास हुआ है, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं हुई है जिससे कहा जाए कि बिहार में पूरा परिवर्तन हो गया है. 2005 में बिहार की स्थिति थी जो आज भी दूसरे राज्यों के अपेक्षा बिहार में आज भी वैसे ही हैं. स्कूलों के बच्चों के बीच साइकिल बांटा गया,बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन बढ़िया शिक्षा बच्चों को नहीं दे पाए.