1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Sep 2020 04:22:35 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. विधायक और मंत्री अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के साथ जनसंपर्क कर रहे है. इस दौरान नेताओं को आम जनता की नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है. नीतीश सरकार में कृषि मंत्री प्रेम कुमार का एक बार फिर से लोगों ने विरोध किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार का इसबार विरोध कहीं और नहीं बल्कि उनके ही विधानसभा क्षेत्र गया में किया गया है. मंत्री जी किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर गया जा रहे थे. इस दौरान बीच सड़क पर एक युवक उनका विरोध करने लगा. युवक ने सड़क पर नारेबाजी शुरू कर दी. वह जोर-जोर से 'प्रेम कुमार हाय-हाय' और 'हमारा नेता चोर है, गया का विधायक चोर है' चिल्लाने लगा.
राहुल राज यादव नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि "बिहार सरकार में मंत्री एवंम 30 सालों से गया के विधायक प्रेम कुमार जी का कल रात गया के मंगला गौरी में विरोध हुआ। लेकिन विरोध करने पे उनके सुरक्षा गार्ड ने हाथ क्यों चलाई?" दरअसल इस वीडियो में कृषि मंत्री का काफिला दिखाई दे रहा है. वीडियो में मंत्री के एस्कॉर्ट गार्ड युवक की पिटाई करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि "मुँह छुपाते घूमने वाले मंत्री प्रेम कुमार जी, अपने सुरक्षाकर्मियों को प्रेम सिखाओ और लोकतंत्र व कानून का पाठ भी! खुद भी थोड़ा सीख लें! हताश और निराश जनता अब तो हर जगह रास्ता रोककर विरोध करेगी! बिना जिम्मेदारी के सत्ता खूब भोगे, अब जनाक्रोश भोगने का समय आया!"