ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

नीतीश को सिर्फ नालंदा की चिंता ! बोले जीतन राम मांझी - भूख लगेगा तो उठाएंगे ही सवाल, जनता मुझसे मांगती है जवाब

1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 Jan 2023 11:40:04 AM IST

नीतीश को सिर्फ नालंदा की चिंता  ! बोले जीतन राम मांझी - भूख लगेगा तो उठाएंगे ही सवाल, जनता मुझसे मांगती है जवाब

- फ़ोटो

GAYA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का दर्द एक बार फिर से सामने आया है। इस बार उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि, मुख्यमंत्री जी जिस तरह से आप नालंदा पर ध्यान दे रहे हैं, ठीक उसी तरह हमारे इलाके यानि गया पर भी अपना ध्यान केंद्रित करें। इस जिले को भी पर्यटन का हब बनाएं। यहां  का अबतक बहुत विकास हो जाना चाहिए था, लेकिन इन इलाकों के साथ अन्याय हो रहा है।  


दरअसल, बिहार सरकार में सहयोगी की भूमिका अदा कर रहे बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी तपोवन महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत की।  इसी दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, तपोवन को पर्यटक हब बनना चाहिए था।  यह पर्यटक की राजधानी है और इन क्षेत्रों का विकास नहीं होना इन क्षेत्रों के लिए अन्याय हो रहा है। अगर  मुझे कुछ समय तक मुख्यमंत्री बनने का और मौका मिला होता तो यहां विकास जरूर करता। 


मांझी यहीं नहीं रुके उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए यह कहा डाला कि, आज राज्य में राजगीर के अंदर जिस तरह से विकास हुआ है यह बिहार के लिए बहुत अच्छी बात है। लेकिन, उसी तरह गया का विकास होना चाहिए था, लेकिन इन इलाकों के लोगों के साथ अन्याय हुआ है। इस इलाके पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया है। जब मैं सीएम था तो इसके विकास को लेकर सोचा था पूरा प्लान मेरे दिमाग में था, लेकिन मुझे समय ही बेहद कम मिला। 



इसके आगे मांझी ने कहा कि, हम अपना दुख कह रहे है किसी की शिकायत नहीं कर रहे है। मैं उम्र में नीतीश कुमार से पांच साल बड़े होने के नाते एक सलाह और परामर्श देना चाहता हूं कि, आप 18 साल तक सीएम रहे हैं और आशीर्वाद देते हैं कि पांच साल और सीएम रहें, लेकिन यह सब काम करा दीजिए तो हम आपके साथ है और साथ देंगे। राजगीर राजा का घर था और यह तपोवन है जिसका महत्व काफी है। वहीं, मांझी के इस बयान के बाद अब बिहार की सियासत में उफान आना तय माना जा रहा है। 


बताते चलें कि, हम तो गठबंधन में है। कुछ लोग बेमतलब का हम पर गुस्सा रहते हैं। वो सब कहते हैं कि जीतन राम मांझी आएं बाय बोलते रहते हैं। जब हम यहां के रहने वाले हैं तो भूख लगेगा तो बोलेंगे ही। मेरा ससुराल भी यहीं है और घर भी यहीं है तो दोनो गाली देंगे। गौरतलब हो कि, मकर संक्रांति को लेकर हर साल गया के मोहडा प्रखंड में तपोवन महोत्सव मनाया जाता है। तपोवन का मकर संक्रांति से पुराने जमाने से जुड़ा हो रहा है। तपोवन महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व गया जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने किया।