पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
GAYA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का दर्द एक बार फिर से सामने आया है। इस बार उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि, मुख्यमंत्री जी जिस तरह से आप नालंदा पर ध्यान दे रहे हैं, ठीक उसी तरह हमारे इलाके यानि गया पर भी अपना ध्यान केंद्रित करें। इस जिले को भी पर्यटन का हब बनाएं। यहां का अबतक बहुत विकास हो जाना चाहिए था, लेकिन इन इलाकों के साथ अन्याय हो रहा है।
दरअसल, बिहार सरकार में सहयोगी की भूमिका अदा कर रहे बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी तपोवन महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत की। इसी दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, तपोवन को पर्यटक हब बनना चाहिए था। यह पर्यटक की राजधानी है और इन क्षेत्रों का विकास नहीं होना इन क्षेत्रों के लिए अन्याय हो रहा है। अगर मुझे कुछ समय तक मुख्यमंत्री बनने का और मौका मिला होता तो यहां विकास जरूर करता।
मांझी यहीं नहीं रुके उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए यह कहा डाला कि, आज राज्य में राजगीर के अंदर जिस तरह से विकास हुआ है यह बिहार के लिए बहुत अच्छी बात है। लेकिन, उसी तरह गया का विकास होना चाहिए था, लेकिन इन इलाकों के लोगों के साथ अन्याय हुआ है। इस इलाके पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया है। जब मैं सीएम था तो इसके विकास को लेकर सोचा था पूरा प्लान मेरे दिमाग में था, लेकिन मुझे समय ही बेहद कम मिला।
इसके आगे मांझी ने कहा कि, हम अपना दुख कह रहे है किसी की शिकायत नहीं कर रहे है। मैं उम्र में नीतीश कुमार से पांच साल बड़े होने के नाते एक सलाह और परामर्श देना चाहता हूं कि, आप 18 साल तक सीएम रहे हैं और आशीर्वाद देते हैं कि पांच साल और सीएम रहें, लेकिन यह सब काम करा दीजिए तो हम आपके साथ है और साथ देंगे। राजगीर राजा का घर था और यह तपोवन है जिसका महत्व काफी है। वहीं, मांझी के इस बयान के बाद अब बिहार की सियासत में उफान आना तय माना जा रहा है।
बताते चलें कि, हम तो गठबंधन में है। कुछ लोग बेमतलब का हम पर गुस्सा रहते हैं। वो सब कहते हैं कि जीतन राम मांझी आएं बाय बोलते रहते हैं। जब हम यहां के रहने वाले हैं तो भूख लगेगा तो बोलेंगे ही। मेरा ससुराल भी यहीं है और घर भी यहीं है तो दोनो गाली देंगे। गौरतलब हो कि, मकर संक्रांति को लेकर हर साल गया के मोहडा प्रखंड में तपोवन महोत्सव मनाया जाता है। तपोवन का मकर संक्रांति से पुराने जमाने से जुड़ा हो रहा है। तपोवन महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व गया जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने किया।