1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 08 Nov 2023 04:54:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा और विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रजनन दर के बढ़ने और घटने की जिस तरह से व्याख्या की उसको लेकर सियासत गर्म हो गई है। बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मेंटल बता रही है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने महापाप किया है, जो सिर्फ माफी मांग लेने से नहीं धुलेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रायश्चित करना पड़ेगा।
नित्यानंद राय ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने घोर अन्याय और पाप किया है। इस देश में सभी जगह महिलाएं पूजनीय और सम्मान के योग्य हैं लेकिन जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल मुख्यमंत्री ने किया और जिस तरीके से किया यह मानसिक दिवालियापन का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ माफी मांग लेने भर से उनका पाप धुलने वाला नहीं है। सीए नीतीश कुमार के पाप का यही प्रायश्चित है कि वे पद से इस्तीफा देकर राजनीति से अलग हो जाएं। नीतीश कुमार को चाहिए कि वे गंगा के तट पर जाकर हर दिन तपस्या करें और गंगा जल का सेवन करें और रोज मां-बहनों और देश से माफी मांगे।