PATNA : जेडीयू के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन के मौके पर बड़ा तोहफा देने वाले हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है और पटना के गांधी मैदान में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है. राज्य के कोने-कोने से जेडीयू कार्यकर्ता पटना पहुंच चुके हैं. पार्टी का अनुमान है कि आज के सम्मेलन में तकरीबन दो लाख कार्यकर्ता गांधी मैदान में मौजूद रहेंगे.
ऐसा दूसरी बार होगा जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर उनकी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसके पहले साल 2015 में भी जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन 1 मार्च को ही आयोजित किया गया था. 2015 में भी बिहार के विधानसभा चुनाव हुए थे और यह साल भी चुनावी है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना होगा राजधानी पटना में कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. राजधानी में जगह-जगह कार्यकर्ताओं को हराने का इंतजाम किया गया और मंत्री से लेकर विधायक और छोटे नेताओं ने कार्यकर्ताओं की जोरदार मेजबानी की है.
नीतीश कुमार अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं से मिलने वाले इस तोहफे को देखकर गदगद होंगे. गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी जितनी ज्यादा होगी नीतीश के लिए बर्थडे का गिफ्ट उतना ही बड़ा होगा. नीतीश कुमार गांधी मैदान में अपने कार्यकर्ताओं को यह बताएंगे कि चुनावी साल में सरकार की तरफ से किए गए काम का लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच कैसे जाएं.