PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जातीय गणना पर चर्चा के दौरान महिला और पुरुष के संबंधों के लेकर विधानमंडल के दोनों ही सदनों में ऐसी बात कह दी कि सदन के भीतर बैठी महिला विधायक शर्मसार हो गईं। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से प्रजनन संख्या बढ़ने और घटने की व्याख्या की उसको लेकर घोर निंदा की जा रही है हालांकि डिप्टी सीए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन किया है। मुख्यमंत्री की अमर्यादित बातों का समर्थन करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को सुझाव दिया है।
सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने सदन में जिस तरह से महिला-पुरुष के संबंधों को लेकर बयान दिया उसे पूरे बिहार की महिलाएं शर्मसार हो गईँ। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद मां और बहने नीतीश कुमार की सभा में जाने से कतराएंगी। नीतीश कुमार को क्या हो गया है। जबतक बीजेपी के साथ थे तो लोगों के साथ अच्छा बरताव करते थे लेकिन राजद और कांग्रेस के साथ जाने के बाद उनकी स्थिति गड़बड़ा गई है।
उन्होंने कहा कि दोनों ही सदनों में मुख्यमंत्री ने जिस तरीके से बयान दिया सदन में मौजूद महिला सदस्य तो पूरी तरह से शर्मसार हो गईं। लोकतंत्र में इससे बड़े दुर्भाग्य की बात कुछ नहीं हो सकती है। वहीं मुख्यमंत्री के बयान का तेजस्वी यादव द्वारा समर्थन किए जाने पर सम्राट ने कहा कि हमलोगों की किताब में भी इतने साफ साफ तरीके से बातें नहीं बताई जाती हैं। उपमुख्यमंत्री को अगर नीतीश कुमार की बातें इतनी ही अच्छी लग रही हैं तो अपना टीचर बना लें।