Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर BIHAR NEWS: पटना जेपी पथ में आई दरार पर NIT का आया रिपोर्ट, जानिए जांच के बाद क्या मिला आदेश Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश से पूरे बिहार की हवा हुई साफ, आज इन जिलों में अलर्ट जारी रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें!
07-Jan-2023 01:22 PM
By SAURABH KUMAR
SITAMARHI: मुख्यमंत्री नीतीश कुमा समाधान यात्रा के तीसरे दिन आज वैशाली में योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। नीतीश कुमार शुक्रवार को शिवहर और सीतामढ़ी गए थे और विकास कार्यों की जानकारी ली थी। इस दौरान सीएम को डुमरा के बेरवास गांव भी जाना था, लेकिन सीएम वहां नहीं पहुंच सके थे। घंटों इंतजार के बाद जब सीएम नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने वहां लगे नीतीश के पोस्टर फाड़ दिए और उन्हें आग के हवाले कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।
दरअसल, समाधान यात्रा के तहत शुक्रवार को सीतामढ़ी पहुंचे थे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम को डुमरा प्रखंड के बेरवास में पहुंचना था। गांव में सीएम के आगमन को लेकर पूरी तैयारी की गई थी।पूरे इलाके में सरकार की उपलब्धियों के बड़े-बड़े बैनर, पोस्टर लगाए गए थे और पंचायत भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कई दिन पहले से गांव के लोगों को मुख्यमंत्री का इंतजार था। ग्रामीणों को लग रहा था कि सीएम आएंगे तो उनकी समस्या दूर हो जाएगी।
बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्या सीएम से सुनाने के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन शाम हो गई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां नहीं पहुंचे और सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। सीएम के गांव में नहीं पहुंचने के बाद ग्रामीण गुस्से में आ गए और हंगामा करने लगे। लोगों ने पंचायत भवन और आसपास में लगाए गए सभी पोस्टर को फाड़ दिया और उसे आग के हवाले कर दिया। गुस्साए लोगों ने सीएम नीतीश के खिलाफ काफी नाराजगी दिखाई और जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के राघोपुर बखरी दलित टोले में भी नीतीश कुमार को जाना था। दलित टोले में मुख्यमंत्री को महादलित, दलित, अल्पसंख्यक औऱ अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना का निरीक्षण करना था। राघोपुर बखरी दलित टोले के लगभग दो दर्जन मासूम बच्चों को सुबह 8 बजे से ही खुले में बिठा दिया गया था। इससे पहले उनसे सीएम के स्वागत के लिए साज सज्जा भी करायी गयी थी। सुबह 8 बजे से दोपहर के दो बजे तक बस्ती के बाहर बैठे बच्चे नीतीश कुमार का इंतजार करते रहे थे। नीतीश कुमार ने राघोपुर बखरी से कुछ दूरी पर अवस्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय के निरीक्षण की रस्म अदायगी की और वहीं से निकल गये थे और बच्चे भीषण ठंड में मुख्यमंत्री के आने का इंतजार करते रह गए थे।