नीतीश की सोच बहुत ही घटिया: आरसीपी सिंह बोले- हमसे निपटने की औकात नहीं तो.. मेरी बेटियों से निपटना चाहते हैं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 May 2023 03:42:58 PM IST

नीतीश की सोच बहुत ही घटिया: आरसीपी सिंह बोले- हमसे निपटने की औकात नहीं तो.. मेरी बेटियों से निपटना चाहते हैं

- फ़ोटो

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर बने बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज एक बार फिर सीएम नीतीश पर तीखा हमला बोला है। आरसीपी सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोंच काफी घटिया है। नीतीश को हमसे निपटने की औकात नहीं है तो मेरी बेटियों से निपटना चाह रहे हैं। इस दौरान आरसीपी सिंह ने अलग-अलग मुद्दों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को घेरने की कोशिश की।


दरअसल, जेडीयू छोड़ने के बाद से ही आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। पिछले दिनों आरसीपी ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। शनिवार को पटना में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे आरसीपी सिंह ने मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए एक बड़ी बात कह दी। आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोंच काफी घटिया है। वे जब मुझसे नहीं निपट सके तो मेरी बेटियों को मोहरा बना रहे हैं।


नीतीश कुमार के यह कहने पर कि आरसीपी सिंह को राजनीति में वही लेकर आए, इसपर जवाब देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि उनको कौन राजनीति में लेकर आया, पैदा होते ही राजनीति में आ गए थे क्या। वहीं ललन सिंह द्वारा आरसीपी टैक्स की चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि वे सिर्फ एक बार केंद्र में मंत्री बनें। इतने लंबे समय से नीतीश मुख्यमंत्री हैं और टैक्स हम कैसे वसूल रहे हैं।


बता दें कि बीते 8 अप्रैल को बिहार सरकार ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। कई जिलों के एसपी और डीएम बदल दिए गए थे। तबादले की लिस्ट में सहरसा एसपी लिपि सिंह का भी नाम था। सरकार ने आरसीपी सिंह की बेटी लिपि सिंह को फिल्ड से हटाकर एसएसबी के कमांडेंट की जिम्मेवारी सौंप दी थी। लिपि सिंह फिल्ड से हटाकर शंटिंग पोस्ट देने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ था और ऐसा कहा जा रहा था कि लिपि सिंह को आरसीपी के जेडीयू छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा है।