ब्रेकिंग न्यूज़

BSEB DElEd 2025 : BSEB DElEd 2025 प्रोविजनल आंसर-की जारी, इस दिन दर्ज कर सकते हैं अपनी आपत्तियाँ Patna News: वर्ल्ड ऑडियोलॉजिस्ट डे पर पटना में साइंटिफिक वर्कशॉप का आयोजन, सम्मानित हुए श्रवण-वैज्ञानिक Patna News: वर्ल्ड ऑडियोलॉजिस्ट डे पर पटना में साइंटिफिक वर्कशॉप का आयोजन, सम्मानित हुए श्रवण-वैज्ञानिक Bigg Boss 19: एक हफ्ते में ही मालती चाहर ने घरवालों का जीना किया हराम, रेड फ्लैग मिलने के बाद सलमान खान ने उड़ाया मजाक बिहार एनडीए में सिर फुटौव्वल जारी, पटना से शुरू हुई लड़ाई दिल्ली दरबार पहुंच गई: मुकेश सहनी बिहार एनडीए में सिर फुटौव्वल जारी, पटना से शुरू हुई लड़ाई दिल्ली दरबार पहुंच गई: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे 'लालू प्रसाद यादव', इस सीट से नामांकन दाखिल किया; रोचक बना बिहार का चुनावी रण Bihar Election 2025: निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे 'लालू प्रसाद यादव', इस सीट से नामांकन दाखिल किया; रोचक बना बिहार का चुनावी रण Bihar Chunav 2025 : महागठबंधन में भी नहीं हो रहा सीट बंटवारा ! अब दिल्ली जाकर तेजस्वी करेंगे फैसला; राहुल का आया बुलावा Bihar News: बिहार में इस फ्लाईओवर के निर्माण पर रुकावट, जानिए क्या रही वजह

नीतीश की पार्टी में कुर्मी को कैसे पद से हटा दिया! एक दिन में हटाये गये युवा प्रदेश अध्यक्ष, मंडल की जगह पटेल को मिली कुर्सी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 13 Sep 2024 07:19:20 PM IST

नीतीश की पार्टी में कुर्मी को कैसे पद से हटा दिया! एक दिन में हटाये गये युवा प्रदेश अध्यक्ष, मंडल की जगह पटेल को मिली कुर्सी

- फ़ोटो

PATNA: नीतीश कुमार की पार्टी ने गुरूवार को अपने प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के नाम का एलान किया था. इसमें युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का भी एलान किया गया था. लेकिन पार्टी ने एक दिन में युवा प्रदेश अध्यक्ष को हटा दिया. शुक्रवार को नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गयी.


प्रदेश अध्यक्ष को लगी फटकार

जेडीयू सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति में पार्टी के मूल समीकरण को ही नकारने की भूल कर दी थी. युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष पहले से नीतीश पटेल काबिज थे. वे कुर्मी जाति से आते हैं. उमेश कुशवाहा ने नीतीश पटेल को हटाकर मनीष कुमार को युवा जेडीयू का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. मनीष कुमार मंडल जाति से आते हैं और खगड़िया के रहने वाले हैं.


जेडीयू के एक नेता ने बताया कि उमेश कुशवाहा ने संगठन में फेरबदल को लेकर दो नेताओं से राय-मशवरा किया था. वे दोनों विधान पार्षद हैं और सीएम के सबसे करीबी में शुमार किये जाते हैं. वैसे भी जेडीयू में यही माना जाता है कि यही दोनों नेता पार्टी चलाते हैं, बाकी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर दूसरे पदधारक तो सिर्फ नाम के हैं.


पटेल को हटाकर मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की खबर ने गुरूवार की शाम तक जेडीयू में तुल पकड़ लिया. नीतीश पटेल की जाति के लोगों ने लामबंदी कर दी. आखिरकार, लव-कुश में से कुश हट गया. अब तो लव ही जेडीयू का आधार है. फिर लव समीकरण के नेता को हटाकर दूसरे को कैसे अहम पद दे दिया गया. मामला नीतीश कुमार तक पहुंचाया गया. ‘लव’ समीकरण वाले कई नेताओं ने नीतीश कुमार के दरबार तक अपनी बात पहुंचायी.


जेडीयू सूत्र बता रहे हैं कि इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को जमकर फटकार लगी और एक दिन में युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष को हटाने का फरमान जारी हुआ. शनिवार की सुबह जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने सबसे पहले यही किया. गुरूवार को प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये मनीष कुमार मंडल को हटाकर नीतीश पटेल को युवा जेडीयू का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का लेटर जारी किया गया.