नीतीश की मानव शृंखला में शामिल होंगे RJD विधायक, कहा- विरोध करने वाले हैं महामूर्ख

नीतीश की मानव शृंखला में शामिल होंगे RJD विधायक, कहा- विरोध करने वाले हैं महामूर्ख

PATNA:एक और आरजेडी विधायक नीतीश के समर्थन में उतर आए हैं। लालू की पार्टी के विधायक ने नीतीश की मानव शृंखला का पुरजोर समर्थन किया है। उन्होनें विरोध करने वाले को महामूर्ख तक की संज्ञा दे डाली है।


राजद विधायक महेश्वर यादव ने पार्टी लाइन से अलग जाते हुए मानव शृंखला में शामिल होने का एलान कर दिया है। राजद विधायक ने कहा कि मानव श्रृंखला का विरोध करने वाले नेता महामूर्ख हैं। जल जीवन हरियाली तो ऐसा कार्यक्रम है जिसको प्रधानमंत्री भी अपना रहे हैं।नीतीश के समर्थन में वह मानव श्रृंखला बनाएंगे ही नही बल्कि लोगों से भी अपील कर रहे है कि ज्यादा से ज्यादा दल इस के समर्थन में आये।पार्टी लाइन से अलग जाने के सवाल पर महेश्वर यादव ने कहा कि मुझे पार्टी की कार्यवाई का कोई चिंता नहीं है।


इससे पहले भी महेश्वर यादव अपना बागी तेवर दिखा चुके हैं। उन्होनें पार्टी नेता तेजस्वी यादव पर भी काफी गंभीर आरोप लगाए थे । महेश्वर यादव ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने बीजेपी के नीतीश विरोधी नेताओं से हाथ मिला लिया है। तेजस्वी यादव और नीतीश के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले बीजेपी नेताओं की कोशिश है कि बिहार में मध्यावधि चुनाव हो जाए।महेश्वर यादव ने तब पार्टी में टूट का दावा भी किया था और कहा था कि 80 फीसदी विधायक मेरे साथ हैं।


बता दें कि इससे पहले मकर संक्रांति के मौके पर आरजेडी के एक और विधायक फराज फातमी जेडीयू के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे थे। जहां उन्होनें नीतीश के मानव शृंखला का समर्थन करते हुए जेडीयू में शामिल होने के संकेत भी दिए थे। फराज फातमी आरजेडी के पूर्व दिग्गज नेता और वर्तमान में जेडीयू में शामिल हो चुके अली अशऱफ फातमी के बेटे हैं।