NALANDA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। यहां बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। इस दौरान हुई ताड़तोड़ फायरिंग से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में हैं। घटना बिहारशरीफ के टिकुली पर मोहल्ला की है।
मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी उमेश प्रसाद के बेटे श्याम बिहारी के तौर पर हुई है जबकि दूसरा गणेश कुमार गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि श्याम बिहारी के चचेरा भाई ने कर्ज के तौर पर उससे डेढ़ लाख रुपय लिए थे। पैसे मांगने पर चचेरा भाई टाल मटोल कर रहा था और किसी न किसी बहाने पैसा लौटाने की बात टाल देता था।
उसी पैसों को मांगने के लिए बुधवार को दोनो भाई श्याम बिहारी और गणेश कुमार बिहार थाना क्षेत्र के टिकुलीपर मोहल्ला आए थे। इसी दौरान चचेरा भाई शम्भू,सोनो,सुरेश और श्याम किशोर ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दोनों भाइयों को गोली लग गई। गोली लगने से श्याम बिहारी की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि गणेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।