PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले लोक जनशक्ति पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच चल रहे खींचतान पर बीजेपी के बड़े नेताओं ने चुप्पी साध रखी है लेकिन बीजेपी कोटे से नीतीश कैबिनेट में मंत्री प्रेम कुमार ने नीतीश प्रेम में अब चिराग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को गठबंधन धर्म पर नसीहत दे डाली है.
फर्स्ट बिहार से खास बातचीत में मंत्री प्रेम कुमार ने चिराग को यह नसीहत दी है. चिराग पासवान को लेकर जब मंत्री प्रेम कुमार से सवाल किया गया तब उन्होंने गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी है. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि चिराग पासवान को यह समझना चाहिए कि एक गठबंधन में रहकर इस तरह की बयानबाजी से नुकसान होगा. प्रेम कुमार ने कहा है कि एनडीए का जो भी फैसला होगा चिराग पासवान को उसे कबूल करना होगा.
यह पूछे जाने पर कि क्या लोक जनशक्ति पार्टी जेडीयू उम्मीदवारों के खिलाफ अपना कैंडिडेट दे सकती है. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो गठबंधन आगे चल पाना मुश्किल होगा. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि लोजपा की तरफ से जो बयान सामने आ रहे हैं उससे गलत मैसेज जा रहा है। लोजपा एनडीए का हिस्सा है और उसे एनडीए के खिलाफ बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। प्रेम कुमार ने यह भी कहा कि चिराग पासवान एनडीए में रहते हुए जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतार सकते। अगर वे एनडीए में रहेंगे तो गठबंधन धर्म के अनुकूल हीं उन्हें रहना होगा।