ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, बढ़िया सैलरी के साथ मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं Bihar News: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का भूमि अधिग्रहण 100 दिनों में होगा पूरा, परियोजना को मिली रफ्तार Road Accident: NH31 पर बाइक-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत Bihar Rain Alert: राज्य के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान

नीतीश के खिलाफ दिल्ली में मोर्चा खोलेंगे सुधाकर सिंह, 3 नवंबर को बड़े एलान की तैयारी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Nov 2022 01:08:57 PM IST

नीतीश के खिलाफ दिल्ली में मोर्चा खोलेंगे सुधाकर सिंह, 3 नवंबर को बड़े एलान की तैयारी

- फ़ोटो

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दबाव में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले सुधाकर सिंह अब बड़े लड़ाई की तैयारी में है. सुधाकर सिंह ने बिहार के किसानों के मसले पर कृषि मंत्री रहते हुए ऐसे फैसले लेने शुरू किए जो नीतीश कुमार को पसंद नहीं आ रहे थे. विभाग में जारी भ्रष्टाचार को लेकर सुधाकर सिंह ने खुले मंच से अधिकारियों को चोर कह डाला था. इस बात पर जब नीतीश कुमार ने टोका तो कैबिनेट की बैठक के दौरान ही सुधाकर सिंह उन्हें जवाब देकर चलते बने. बाद में उनके ऊपर नीतीश कुमार ने आरजेडी के जरिए इतना दबाव बनवाया कि सुधाकर सिंह ने इस्तीफा दे दिया. सुधाकर सिंह के इस्तीफे को अब एक महीना पूरा होने को है. 2 अक्टूबर को सुधाकर सिंह ने इस्तीफा दिया था और अब नीतीश के खिलाफ आगे की लड़ाई का ऐलान वह दिल्ली में करने जा रहे हैं.




सुधाकर सिंह 3 नवंबर को दिल्ली में इसे लेकर एक बड़ा ऐलान करेंगे. किसानों के हित में कई सवालों को उठाते हुए नीतीश कुमार की हकीकत भी बताएंगे. फर्स्ट बिहार के जानकार सूत्रों से जो खबर मिली है उसके मुताबिक सुधाकर सिंह दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार की पोल खोलेंगे. सरकार की तरफ से किसान विरोधी नीति अपनाए जाने को लेकर सुधाकर सिंह अपनी बात रखेंगे. केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियां भी सुधाकर सिंह के निशाने पर होंगी. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से लाए जाने वाली नई पॉलिसी के विरोध में भी वह अपनी बात रख सकते हैं. लेकिन नीतीश कुमार बिहार में किसानों को लेकर जो रवैया अपनाए हुए हैं उस पर सुधाकर सिंह का बड़ा हमला होगा.




आपको बता दें कि किसानों के सवाल पर राकेश सिंह टिकैत जैसे नेता ने सुधाकर सिंह का समर्थन किया था. बिहार में कृषि मंडी चालू किए जाने को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा था. सुधाकर सिंह पिछले 20 दिनों से यात्रा पर हैं और लगातार अपनी मुहिम में लगे हुए हैं. जानकार बताते हैं कि किसी भी हाल में वह नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते चैन से बैठने को तैयार नहीं है. नीतीश कुमार ने जिस तरह उनके ऊपर दबाव बनाया उसे लेकर भी वह रणनीतिक तौर पर जवाब देने की लगातार तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि सुधाकर सिंह जब 3 नवंबर को दिल्ली में मीडिया के सामने बैठते हैं तो उनके तरकश से निकले कौन से तीर नीतीश की तरफ जाते हैं.