पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
MUZAFFARPUR: बिहार सरकार के मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर विवादित बयान देने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी के एक बयान ने बिहार की राजनीति को फिर से गरमा दिया है। एक तरफ सरकार के शिक्षा मंत्री रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बता रहे हैं तो दूसरी तरफ खुद नीतीश की पार्टी के नेता भारत के शहरों को कर्बला का मैदान बनाने की बात कहते हैं। मुजफ्फरपुर पहुंचे बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया है। गिरिराज ने कहा है कि नीतीश की शह पर उनके मंत्री और नेता हिंदुओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश एक लाचार मुख्यमंत्री हैं और हिंदुओं को गाली दिलवाने का काम कर रहे हैं। हमारी सहिष्णुता की परीक्षा न ली जाए, भारत के हिंदुओं चूड़ी पहनकर नहीं बैठे हुए हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार एक लाचार मुख्यमंत्री हैं और धृतराष्ट्र बनकर सबकुछ देख मौन बने हुए हैं। मुख्यमंत्री बिहार के हिंदुओं को गाली दिलवाने का काम कर रहे हैं और सत्ता के लोभ में जनता को अपमानित करा रहे हैं। नीतीश के नेता कहते हैं कि प्रधानमंत्री बनने के लोभ में वे विष पी रहे हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री के पार्टी के लोग मानसपाठ कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के भीतर काम करने वाले मंत्री हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ पर टिप्पणी कर हिंदु धर्म के लोगों को अपमानित कर रहे हैं। बिहार आज के समय में सबसे बुरी स्थिति में पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से हिंदू धर्म के ग्रंथ के बारे में विवादित बयान दिया जा रहा है, क्या किसी में हिम्मत है कि वह वह टुकड़े-टुकड़े गैंग या मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान के बारे में कुछ बोल सकता है। अगर किसी पन्ने पर टिप्पणी कर देते तो सर तन से जुदा करने की बात होने लगती लेकिन वोट के सौदागर समाज को तोड़ने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं। माता सबरी हो या, निषाद राज ये धरोहर भगवान राम ने पैदा किया। हिंदुओं के लिए रामायण और गीता पवित्र ग्रंथ हैं लेकिन बिहार की सरकार उसे अपमानित करने का काम कर रही है।
वहीं बलियावी के विवादित बयान पर गिरीराज सिंह ने कहा कि हमारी सहिष्णुता की परीक्षा न ली जाए। गिरिराज ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कुछ गलती कर दी थी, जिसका खामियाजा हिंदू धर्म के लोग भुगत रहे हैं। 1947 में अगर धर्म के आधार पर पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो उस वक्त सभी लोग उधर चले जाते तो आज हिंदू धर्म के लोगों को यह नहीं झेलना पड़ता कि कोई आकर डराता और धमकाता कि करबला कर देंगे। भारत का हिंदू चूड़ी पहनकर नहीं बैठा है, ये सब नीतीश कुमार करवा रहे हैं।