नीतीश के जनता दरबार में पहुंचे आरसीपी, मुख्यमंत्री ने बगल में लगवा दी कुर्सी

नीतीश के जनता दरबार में पहुंचे आरसीपी, मुख्यमंत्री ने बगल में लगवा दी कुर्सी

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद थे. फरियादियों की शिकायतों को नीतीश कुमार लगातार सुबह से सुन रहे थे. जनता दरबार में जब सुनवाई का आखिरी दौर चल रहा था. तभी अचानक से केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह जनता दरबार में पहुंच गए. नीतीश कुमार ने उन्हें देखा और उसके बाद अपने बगल में आरसीपी सिंह के लिए कुर्सी लगवा दी.


आरसीपी सिंह पास लगी कुर्सी पर बैठे रहे और इस दौरान नीतीश कुमार फरियादियों से बातचीत करते रहे. नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह से कहा कि अब फरियादियों की संख्या बेहद कम बची है और जनता दरबार जल्द ही खत्म हो जाएगा. इसके बाद जनता दरबार खत्म होने तक आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के पास ही बैठे रहे.



आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री के जनता दरबार में क्यों पहुंचे यह तो नहीं मालूम. लेकिन माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए वह संवाद सचिवालय पहुंचे थे. दोनों नेताओं के बीच 6 जनता दरबार के बाद बातचीत विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई. यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन थोड़े अंतराल के बाद आरसीपी और नीतीश कुमार आज साथ-साथ नजर आए.