नीतीश के गृह क्षेत्र में अपराधी बेलगाम, पानी के लिए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

नीतीश के गृह क्षेत्र में अपराधी बेलगाम, पानी के लिए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

NALANDA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गये हैं। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदात को अंजाम देने में लगे हैं। शनिवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर में बिजली का तार जोड़ने को लेकर हुए विवाद में 4 लोगों को गोली मारी थी जिसका मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि दीपनगर थाना क्षेत्र के ही गोलापुर में पानी देने को लेकर हुए विवाद में केशरी यादव के पुत्र विनोद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। 


घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर विनोद यादव को सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने बताया कि गांव के ही दो गोतिया के बीच विवाद चल रहा था। उन दोनों से हमलोगों को कोई मतलब नहीं था। सुबह में एक पक्ष के लोग पानी मांगे तो हमलोगों पानी दे दिए। शाम में अचानक दूसरे पक्ष के लोग आए और विनोद यादव को दो गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।