PATNA : सीतामढ़ी में शराब माफियाओं के हमले में पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद हमलावर विपक्ष ने गंभीर आरोप लगाया है. आरजेडी ने कहा है कि शराबबंदी का ढिढोरा पीट रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर के बाहर दारू की होम डिलेवरी हो रही है. सरकार पर हमलावर राजद ने कहा है कि नीतीश कुमार चीफ मिनिस्टर नहीं चीट मिनिस्टर बन गये हैं, जिनका काम सिर्फ फर्जी घोषणायें करना रह गया है.
विधानसभा और परिषद में उठा मामला
दरअसल बुधवार को सीतामढ़ी में शराब माफियाओं ने पुलिस सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की गोली मार कर हत्या कर दी थी. शराब तस्करों ने एक चौकीदार लालबाबू पासवान को भी गोली मारी थी, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. आज विधानसभा और विधान परिषद में विपक्ष ने इस मामले पर सरकार को घेरा. दोनों सदनों में विपक्ष ने कहा कि सरकार सिर्फ झूठी घोषणायें कर रही है और पूरे राज्य में शराब माफियाओं का जाल फैलता जा रहा है.
सीएम आवास के बाहर होती है होम डिलेवरी
शराब के अवैध कारोबार को लेकर हमवालर आरजेडी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अण्णे मार्ग के बाहर भी शराब की होम डिलेवरी हो रही है. आरजेडी के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वे ताल ठोंक कर कह रहे हैं कि सीएम हाउस के बाहर भी दारू की होम डिलेवरी हो रही है. अगर इसकी सही से जांच करायी जाये तो उनके आरोपों की पुष्टि हो जायेगी. लेकिन सरकार और पुलिस दोनों शराबबंदी को लेकर तत्पर नहीं है.
उधर, कांग्रेस ने भी शराब को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि शराब माफियाओं से जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की रक्षा कौन करेगा. सीतामढ़ी की घटना के बाद मुख्यमंत्री को सफाई देनी चाहिये. नीतीश कुमार को ये बताना चाहिये कि वे बिहार को किस गर्त में ढकेल रहे हैं.
चीफ नहीं चीट मिनिस्टर
उधर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी शराब को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चीफ मिनिस्टर नहीं चिट मिनिस्टर हैं. नीतीश कभी नेता हुए ही नहीं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों को भगवान भरोसा छोड़ दिया गया है.