ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

अति पिछड़ों के लिए नीतीश सरकार की तेज रफ्तार, CM के एलान के 3 दिन बाद ही कैबिनेट से पास हो गयी 10 लाख देने की योजना

1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Jan 2020 08:42:27 PM IST

अति पिछड़ों के लिए नीतीश सरकार की तेज रफ्तार, CM के एलान के 3 दिन बाद ही कैबिनेट से पास हो गयी 10 लाख देने की योजना

- फ़ोटो

PATNA: चुनावी साल में वोट बैंक के लिए बेचैन नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की चाल बदलवा दी. अहम से अहम मामलों की फाइल महीनों दबाये रखने के लिए कुख्यात नीतीश सरकार ने अति पिछड़ा उद्मी योजना को CM की घोषणा के तीन दिन बाद ही कैबिनेट से भी पास करा दिया. नीतीश कैबिनेट ने आज अति पिछड़ा उद्मी योजना को मंजूरी दे दी. अब अति पिछड़ा तबके के लोगों को सरकार रोजगार के लिए दस लाख रूपये देगी.

10 लाख के कर्ज में पांच लाख का अनुदान

24 फरवरी को स्व. कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों के लिए इस योजना का एलान किया था. नीतीश कुमार ने घोषणा किया था कि सरकार इस तबके के युवाओं को रोजगार के लिए दस लाख रूपये देगी. इसमें पांच लाख रूपये का अनुदान होगा. यानि सरकार से पैसे लेने वालों को सिर्फ 5 लाख रूपये लौटाना होगा वो भी बिना ब्याज के. कैबिनेट ने इस योजना के लिए 102 करोड़ रूपये का आवंटन भी कर दिया. 

नीतीश कुमार ने इससे पहले अनुसूचित जाति के लिए भी ऐसी ही योजना चला रखी है. इस तबके के युवाओं तो सरकार की ओर से 10 लाख रूपये दिये जा रहे हैं. जिसमें से 5 लाख रूपये बगैर ब्याज के लौटाना है. अब अति पिछड़े तबके के लोगों को उसी तरह से लाभ दिया जायेगा.

चुनावी साल में जिन्न पर नीतीश की नजर

दरअसल नीतीश सरकार में इतनी तेजी चुनाव को लेकर आयी है. इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और नीतीश की नजर उस वोट बैंक पर है जिसे जिन्न कहा जाता है. 1995 में जब लालू यादव ने चुनाव जीता था तो उन्होंने कहा था कि बैलेट बॉक्स से जिन्न निकला है. ये जिन्न अति पिछड़ों का वोट था. 2005 में यही वोट बैंक अलग हुआ तो लालू सत्ता से बेदखल हो गये. नीतीश कुमार इस वोट बैंक को किसी हाल में खोना नहीं चाहते. लिहाजा आनन फानन में उनके लिए योजना लायी गयी.